Primary Teacher Recruitment 2025: प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा प्राइमरी टीचर्स की भर्ती.. 18 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया.. 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा

भर्ती के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनों का संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा। जबकि 31 अगस्त को उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

Primary Teacher Recruitment 2025: प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा प्राइमरी टीचर्स की भर्ती.. 18 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया.. 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा

Primary Teacher Recruitment 2025 Notification || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 12, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: July 12, 2025 7:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्राथमिक शिक्षकों के 13,089 पदों पर होगी भर्ती,
  • केवल डीएड व पात्र परीक्षा पास अभ्यर्थी होंगे पात्र,
  • ऑनलाइन परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगी,

Primary Teacher Recruitment 2025 Notification Issued: भोपाल: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश की सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। इस भर्ती का मकसद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना है। ऐसे में राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो लम्बे वक़्त से सरकारी नौकरी की तलाश में थे उनके बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।

READ MORE: State Level Nishad Raj Conference: उज्जैन में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन आज, सीएम डॉ मोहन यादव देंगे 152 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात 

दरअसल मध्यप्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। शुरुआती सूचना के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर यह भर्तियां होंगी।

 ⁠

Primary Teacher Recruitment 2025 Notification Issued: बताया गया है कि, प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 में सफल अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। इसके अलावा डीएड कोर्स वाले उम्मीदवार भी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे जबकि बीएड वालों को यह अवसर नहीं मिलेगा।

READ ALSO: शह मात The Big Debate: लाठी की ललकार..निशाने पर सरकार, क्या मानसून सत्र में सियासी लाठी का असर दिखेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

भर्ती के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनों का संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा। जबकि 31 अगस्त को उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown