Publish Date - January 28, 2023 / 06:46 PM IST,
Updated On - January 28, 2023 / 06:46 PM IST
Good News For MP Guest Teacher
Rajasthan Teacher Recruitment Update सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान में सहायक शिक्षक के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस रिक्रूटमेंट डाइव के माध्यम से 9712 असिस्टेंट टीचर के पद भरे जाएंगे। इसके लिए 31 जनवरी से आवेदन शुरू होगा।
Rajasthan Teacher Recruitment Update वे सभी उम्मीदवार, जो जारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अलग-अलग भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। बता दें कि अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 70/- तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60/- का भुगतान करना होगा।