RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Apply Online। Photo Credit: File
Assistant Professor NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में प्रोफेसर की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, NCERT में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित) के पदों पर भर्तियां निकली है। ध्यान रहे कि यहां आवेदन करने के लिए आपके पास मात्र तीन दिन का ही वक्स है। 27 अगस्त तक आप आवेदन कर सकेंगे। इसमें इच्छुक उम्मीदवार NCERT अधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से कुल 123 पदों पर भर्तियां होगी।
आवेदकों की योग्यता
प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी संस्थान से उद्योग से संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास 10 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। एसोसिएट प्रोफेसर के के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान/उद्योग में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष लगभग आठ साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा कुल शोध स्कोर पचहत्तर (75) होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
NCERT की भर्तियों के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं, महिला आवेदकों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को इसमें छूट दी गई है।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लगभग 1.44 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी। हालांकि पदों के मुताबिक, अलग-अलग सैलरी मिलेगी। जैसे प्रोफेसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 1,44,200 रुपये की सैलरी मिलेगी। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 1,31,400 तो वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर 57,700 रुपये तक सैलरी मिलेगी।