Rajasthan High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में निकली भर्तियां

High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में निकली 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Rajasthan High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में निकली 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:02 AM IST, Published Date : September 10, 2022/6:09 pm IST

Rajasthan High Court Recruitment 2022: हर किसी का सपना होता है सरकारी नौकरी करने का लेकिन कई बार बहुत महनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। लेकिन अगर आपका ग्रेजुएशन हो गया हो और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए खुश खबरी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कनिष्ठ सहायक और क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें- दुनिया की पहली तलाक पार्टी, पति-पत्नी के अलग होने पर जश्न, बकायदा कार्ड छपवाकर दिया न्योता

इतने पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan High Court Vacancy 2022: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के hcraj.nic.in के जरिए 22 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कनिष्ठ सहायक और क्लर्क के कुल 2756 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के लगाए आरोप, विधायक और पूर्व मंत्री का वीडियो हुआ वायरल

शैक्षणिक योग्यता

Rajasthan High Court Bharti 2022:इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आज है World Suicide prevention day, इतने साल पहले हुई थी शुरूआत, यह है मनाने की वजह

आयु सीमा

Rajasthan High Court Vacancy 2022:आवेदन की उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र की सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- राहुल की’भारत जोड़ो यात्रा’ में भाजपा पूर्व सीएम को आमंत्रण, भारती ने यात्रा को लेकर कही थी ये बात…

आवेदन शुल्क

High Court Recruitment 2022: सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, ओबीसी के लिए 400 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 350 रुपए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें- बरसने को आतुर बदरा, प्रदेश में जमाया डेरा, मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका

चयन प्रक्रिया

High Court Vacancy 2022: आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पार्टी कार्यालय के बाहर लगा ‘यूपी+बिहार = गई मोदी सरकार’ का पोस्टर, आखिर किसने लगाए ऐसे पोस्टर?

इनका रखें ध्यान

High Court Vacancy 2022: आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2022
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 सितंबर 2022

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें