Sarkari Naukari 2024: JPSC Recruitment 2024
ICSSR Recruitment 2023: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए नए साल में एक शानदार मौका है। उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही बढ़ियां खुशखबरी है। आज के युवा रिसर्च के प्रति बेहद ही इंट्रस्ट दिखा रहे हैं और ऐसे दिनों का इंतजार करते हैं जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। ऐसे युवाओं के लिए आज भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी, 2024 को शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024 है। उम्मीदवार आईसीएसएसआर की वेबसाइट www.icssr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षणों और लिखित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यह भर्ती अभियान 35 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 8 रिक्तियां सहायक निदेशक (अनुसंधान) के पद के लिए हैं, 14 रिक्तियां अनुसंधान सहायक के लिए हैं और 13 रिक्तियां लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के लिए हैं।
रिसर्च असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।