CISF Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली। CISF Constable Tradesman Recruitment: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से 2025 के लिए कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है जिसके तहत कुल 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक cisfrectt.cisf.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इसमें आवदेन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 तक रहेगी। तो चलिए जानते हैं इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या है।
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन के करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है और संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी लंबाई में छूट दी जाएगी।
भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 कर्मचारी को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पीईटी/ पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन एवं ट्रेड परीक्षा में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाएं ।
अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
यहां अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
अब अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
इसके बाद, नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।