SBI Latest Vacancy 2024 | Sarkari Naukari 2024 | Government Job Latest Update
Bumper vacancy from high speed rail to Ayurveda department: यूथ कॉर्नर। अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में है और नौकरी के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं तो ऐसे युवाओं के लिए आज हम कुछ पांच नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। बता दें कि उसमें 4 नौकरी ऐसी है, जिसकी लास्ट डेट आज है। बिहार में फायर ऑफिसर के लिए 21 पदों पर भर्ती है। इसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट वो लोग शामिल होंगे जिनकी उम्र 40 से 55 के बीच है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में कुल 64 पदों पर भर्ती है। 20 साल से अधिक उम्र के युवा आज तक ही अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान आयुर्वेद विभाग में 639 पदों पर भर्ती है। आर्युवेद में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आज ही अप्लाई करें। ECGC लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ बनने के लिए 17 पदों पर भर्ती है। इसमें लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी होगा। आखिरी नौकरी बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज में है। 64 पदों के लिए आप 4 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पद – 64
फॉर्म भरने की लिंक – nhsrcl.in
पद के नाम –
इंजीनियर
मैनेजर
टेक्निशियन
जूनियर इंजीनियर
जूनियर मैनेजर सिविल
जूनियर इंजीनियर
इलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट मैनेजर
असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग
उम्र – 20 साल से अधिक
क्वालिफिकेशन- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, MBA
आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023
सैलरी – 50 हजार से लेकर 1.6 लाख तक हर महीना
कुल पद – 639
उम्र- 20 से 45 साल तक
क्वालिफिकेशन- आयुर्वेद में ग्रेजुएट
आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023
सैलरी – 82 हजार 400 रुपये महीना
कुल पद – 21
उम्र- 40 से 55 वर्ष के बीच
क्वालिफिकेशन- बीएससी या फायर इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट
आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023
सैलरी – 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक
कुल पद – 17
फॉर्म भरने की लिंक – ecgc.in
उम्र- 21 से 30 वर्ष के बीच
क्वालिफिकेशन- हर पद के लिए अलग-अलग
आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023
सैलरी – 45 हजार से 98 हजार तक
कुल पद – 64
फॉर्म भरने की लिंक – www.bpssc.bih.nic.in
पद के नाम –
सब इंस्पेक्टर – 11
फायर स्टेशन ऑफियर- 53
उम्र- 20 साल से 37 साल (महिला), 20 साल से 40 साल (पुरुष)
क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएट,
हाइट : 165 cm (पुरुष), 155 cm (महिला)
चेस्ट: 81-86 cm (पुरुष • रनिंग: 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km (पुरुष), 6 मिनट में 1 km (महिला)
हाई जंप : 4 फीट (पुरुष), 3 फीट (महिला)
लॉन्ग जंप: 12 फीट (पुरुष), 9 फीट (महिला)
गोला फेंक: 16 फीट से 16 पाउंड (पुरुष), 10 फीट से 12 पाउंड (महिला)
आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023
सैलरी – 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये महीना