Job Recruitment: हाई स्पीड रेल से लेकर आयुर्वेद विभाग तक विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

हाई स्पीड रेल से लेकर आयुर्वेद विभाग तक विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी Recruitment in High Speed Rail, Fire Officer, Ayurveda Department, Probationary Officer PO Police Sub-Ordinate Services

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 01:48 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 02:49 PM IST

Bumper vacancy from high speed rail to Ayurveda department: यूथ कॉर्नर। अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में है और नौकरी के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं तो ऐसे युवाओं के लिए आज हम कुछ पांच नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। बता दें कि उसमें 4 नौकरी ऐसी है, जिसकी लास्ट डेट आज है। बिहार में फायर ऑफिसर के लिए 21 पदों पर भर्ती है। इसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट वो लोग शामिल होंगे जिनकी उम्र 40 से 55 के बीच है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में कुल 64 पदों पर भर्ती है। 20 साल से अधिक उम्र के युवा आज तक ही अप्लाई कर सकते हैं।

Read More: Toyota Vellfire New Model : टोयोटा जल्द लॉन्च करेगी अपनी 6 सीटर कार, लुक देखकर भूल जाएंगे मर्सडीज, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 

राजस्थान आयुर्वेद विभाग में 639 पदों पर भर्ती है। आर्युवेद में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आज ही अप्लाई करें। ECGC लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ बनने के लिए 17 पदों पर भर्ती है। इसमें लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी होगा। आखिरी नौकरी बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज में है। 64 पदों के लिए आप 4 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन

कुल पद – 64

फॉर्म भरने की लिंक – nhsrcl.in

पद के नाम – 

इंजीनियर

मैनेजर

टेक्निशियन

जूनियर इंजीनियर

जूनियर मैनेजर सिविल

जूनियर इंजीनियर

इलेक्ट्रिकल

असिस्टेंट मैनेजर

असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग

उम्र – 20 साल से अधिक

क्वालिफिकेशन- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, MBA

आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023

सैलरी – 50 हजार से लेकर 1.6 लाख तक हर महीना

Read More: “प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के ड्रेस कोड का कोई नियम नहीं “, स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान 

राजस्थान आयुर्वेद विभाग 

कुल पद –  639

उम्र-  20 से 45 साल तक

क्वालिफिकेशन-  आयुर्वेद में ग्रेजुएट

आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023

सैलरी – 82 हजार 400 रुपये महीना

Read More: चुनाव से पहले सरकार ने फिर से लिया 2 हजार करोड़ कर्ज, जानें एमपी सरकार पर कितना बढ़ गया लोन 

बिहार में फायर ऑफिसर

कुल पद –  21

उम्र-  40 से 55 वर्ष के बीच

क्वालिफिकेशन- बीएससी या फायर इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट

आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023

सैलरी – 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक

Read More:

ECGC लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ बनने के लिए

कुल पद – 17 

फॉर्म भरने की लिंक – ecgc.in

उम्र- 21 से 30 वर्ष के बीच

क्वालिफिकेशन- हर पद के लिए अलग-अलग

आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023

सैलरी – 45 हजार से 98 हजार तक

Read More: दृश्यम फिल्म की तर्ज पर युवती की हत्या कर शव को दफनाया, पांच साल बाद भी नहीं मिल पाया सुराग 

Bumper vacancy from high speed rail to Ayurveda department:बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज

कुल पद –  64

फॉर्म भरने की लिंक – www.bpssc.bih.nic.in

पद के नाम – 

सब इंस्पेक्टर – 11

फायर स्टेशन ऑफियर- 53

उम्र- 20 साल से 37 साल (महिला), 20 साल से 40 साल (पुरुष)

क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएट,

हाइट : 165 cm (पुरुष), 155 cm (महिला)

चेस्ट: 81-86 cm (पुरुष • रनिंग: 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km (पुरुष), 6 मिनट में 1 km (महिला)

हाई जंप : 4 फीट (पुरुष), 3 फीट (महिला)

लॉन्ग जंप: 12 फीट (पुरुष), 9 फीट (महिला)

गोला फेंक: 16 फीट से 16 पाउंड (पुरुष), 10 फीट से 12 पाउंड (महिला)

आवेदन की जरूरी तारीख – 31 मई 2023

सैलरी – 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये महीना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें