Recruitment on these posts in Satish Dhawan Space Center
Recruitment on these posts in Satish Dhawan Space Center: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (एसडीएससी एसएचएआर) ने 92 पदों की भर्ती निकली है। इन पदों में तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एसडीएससी द्वारा बुधवार, 26 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, shar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में निकली 92 वैकेंसी पर 12वीं पास से ग्रेजुएट और छात्र अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 34 हजार 800 रुपए सैलरी दी जाएगी। मगर ध्यान रहे, इस वैकेंसी पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है।
ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन : 12 वीं पास होने के साथ-साथ वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त।
वैज्ञानिक सहायक : ग्रेजुएशन की डिग्री।
तकनीकी सहायक : वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानि 16 मई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
Recruitment on these posts in Satish Dhawan Space Center: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।