Kendriya Vidyalaya Admission Registration: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, देखें पूरी प्रोसेस

Kendriya Vidyalaya Admission Registration: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें कैसे होगा दाखिला |

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 02:32 PM IST

Kendriya Vidyalaya Admission Registration | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश और केवी बालवाटिका एडमिशन 2025-26 का फॉर्म ऑनलाइन आ चुका है।
  • शुक्रवार, 7 मार्च को सुबह 10 बजे से केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है।
  • स्कूलों में सीटें खाली होने पर ही कक्षा 1 के अतिरिक्त अन्य क्लास में एडमिशन लिया जाएगा।

नई दिल्ली। Kendriya Vidyalaya Admission Registration : क्या आप भी अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश और केवी बालवाटिका एडमिशन 2025-26 का फॉर्म ऑनलाइन आ चुका है। शुक्रवार, 7 मार्च को सुबह 10 बजे से केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है। जो अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चों को केद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmiision.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लें और अगर बालवाटिका में अपने बच्चे को पढ़ाना है तो batlvatika.kvs.gov.in पर बालवाटिका 1 और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें। चलिए जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी और किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

read more: Karnataka Budget 2025-26: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का बजट पेश, कई कल्याणकारी योजनाओं का रखा विशेष ध्यान, कर दी ये बड़ी घोषणाएं 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत- Kendriya Vidyalaya Admission Registration

बच्चे की लेटेस्ट तस्वीर
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य तिथियां- Kendriya Vidyalaya Admission Registration

कक्षा 1 और बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन- 7 मार्च 2025 सुबह 10 बजे से
कक्षा 1 व बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 21 मार्च 2025
रजिस्टर्ड छात्र की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट- 25 मार्च (कक्षा-1), बालवाटिका-26 मार्च 2025
दूसरी लिस्ट- 2 अप्रैल 2025
तीसरी लिस्ट- 7 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11 छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन मोड)- सीटें खाली होने पर 02 अप्रैल से 11 अप्रैल तक
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए एडमिशन हेतु पहली प्रोविजनल लिस्ट की घोषणा- 17 अप्रैल
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 के लिए आगे की एडमिशन- 30 जून
केवी छात्रों के लिए- कक्षा 11 में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11 छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट (ऑफलाइन मोड)-02 अप्रै- 11 अप्रैल तक

एडमिशन के लिए आयु सीमा- Kendriya Vidyalaya Admission Registration

Kendriya Vidyalaya Admission Registration : केवीएस में कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 को कम से कम 6 साल होनी चाहिए यानी की बच्चे का जन्म 2019 या उससे पहले का होना चाहिए। साथ ही बच्चे की उम्र 8 साल से कम होनी चाहिए। बालवाटिका में एडमिशन के लिए बच्चे का आयु 3 से 4, बालवाटिका 2 के लिए 4 से 5, बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 साल होनी चाहिए।

केवीएस ने बताया है कि स्कूलों में सीटें खाली होने पर ही कक्षा 1 के अतिरिक्त अन्य क्लास में एडमिशन लिया जाएगा। बालवाटिका 2,3 कक्षा दूसरी या इससे ऊपर की कक्षा में खाली सीट होने पर एडमिशन मिलेगा, जिसके लिए 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। अभिभावक आवेदन भरकर संबंधित केवी के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

1. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

कक्षा 1 और बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 है।

2. केवीएस में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु क्या होनी चाहिए?

कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 को कम से कम 6 साल होनी चाहिए और 8 साल से कम होनी चाहिए।

3. केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका के लिए आवेदन कैसे करें?

बालवाटिका 1 और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको batlvatika.kvs.gov.in पर आवेदन करना होगा।

4. अगर कक्षा 1 के बाद किसी अन्य कक्षा में एडमिशन लेना हो तो आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

कक्षा 1 के बाद, यदि कोई अन्य कक्षा में एडमिशन चाहिए, तो यह केवल खाली सीटों पर निर्भर करेगा। इसके लिए 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।