Sarkari Naukri 2024
Sarkari Naukri 2024: क्या आप भी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में नौकरी करना चाहते हैं। अगर हां, तो आपके पास एक गोल्डन चांस है। दरअसल, NIA ने टेक्निकल फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक, फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट, विस्फोटक स्पेशलिस्ट, साइबर फोरेंसिक एग्जामिनर और क्राइम सीन असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कुल 30 पदों पर होगी भर्ती
NIA के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 30 पदों पर बहाली की जाने वाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है जो 3 सिंतबर तक चलेगी।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार NIA के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को भेजना होगा।