Publish Date - March 15, 2025 / 08:45 AM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 08:47 AM IST
BPSC Recruitment 2025 | Image Source | IBC24 File
HIGHLIGHTS
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2025,
सुनहरा अवसर सरकारी नौकरी के लिए,
भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी,
Sarkari Naukri ESIC Recruitment 2025:सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। ESIC ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है।
Sarkari Naukri ESIC Recruitment 2025: ESIC इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 113 पदों पर भर्ती करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पात्रता, आयु सीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें।
ईएसआईसी भर्ती 2025: आयु सीमा
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर: अधिकतम 69 वर्ष
सीनियर रेजिडेंट: अधिकतम 45 वर्ष
Sarkari Naukri ESIC Recruitment 2025: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों की योग्यता एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।