Swami Atmanand School Vacancy: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, बिना बीएड वाले भी कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें Apply

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 09:10 AM IST

Anganwadi Vacancy 2025 CG Notification: दिवाली से पहले निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए बंपर भर्ती / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • B.Ed की अनिवार्यता समाप्त
  • 01 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन
  • मेरिट आधारित भर्ती प्रक्रिया

रायगढ़: Swami Atmanand School Vacancy Raigarh स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत संविदा भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न पदों पर मेरिट आधार पर संविदा भर्ती किये जाने हेतु आवेदन मंगाए गए हैं।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर, आम जनता के लिए राहत भरा फैसला! जानिए आपके शहर में क्या है रेट

कम्प्यूटर शिक्षक पद के लिए योग्यता में बदलाव

Swami Atmanand School Vacancy Raigarh विज्ञापन में कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु स्नातक (बीई/बीटेक/बीएससी/बीसीए) कम्प्यूटर साईंस से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ बीएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब कम्प्युटर शिक्षक पद हेतु बीएड प्रशिक्षित होने की अनिवार्यता को निरस्त कर दिया गया है। अब कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु स्नातक (बीई/बीटेक/बीएससी/बीसीए) कम्प्यूटर साईंस से न्यूनतम 50 अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

क्र. पद का नाम रिक्त पदों की संख्या आरक्षित वर्ग
1 व्याख्याता हिन्दी 3 अनारक्षित
2 व्याख्याता संस्कृत 3 अनारक्षित
3 व्याख्याता अंग्रेजी 3 अनारक्षित
4 व्याख्याता गणित 4 अनारक्षित
5 व्याख्याता जीवविज्ञान 2 अनारक्षित
6 व्याख्याता भौतिकी 2 अनारक्षित
7 व्याख्याता रसायन 1 अनारक्षित
8 व्याख्याता गणित 2 अनारक्षित
9 व्याख्याता वाणिज्य 1 अ.ज.जा.
10 प्रधान पाठक माध्यमिक 1 अनारक्षित
11 प्रधान पाठक प्राथमिक 2 अनारक्षित
12 शिक्षक गणित 5 अनारक्षित
13 शिक्षक अंग्रेजी 1 अनारक्षित
14 शिक्षक विज्ञान 2 अनारक्षित
15 शिक्षक कला 1 अनारक्षित
16 व्यायाम शिक्षक 2 अनारक्षित
17 कम्प्युटर शिक्षक 1 अनारक्षित
18 विशेष शिक्षक 4 अ.जा.जा.
19 सहायक शिक्षक 4 अ.ज.जा.
20 सहायक शिक्षक 3 अ.जा.
21 सहायक शिक्षक 4 अ.जा.
22 प्रयोगात्मक सहायक 1 अनारक्षित
23 प्रयोगात्मक सहायक 1 अ.ज.जा.
24 प्री-प्रायमरी टीचर 6 अ.ज.जा.
25 प्री-प्रायमरी टीचर 1 अनारक्षित

आवेदन की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों से गूगल फार्म के माध्यम से 01 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी जिले के वेब साईट का निरंतर अवलोकन करते रहेंगे ताकि विज्ञापन से संबंधित अन्य सूचनाओं से अवगत हो सकें। नियुक्ति प्रक्रिया मेरिट आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापन की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक योग्यता और दस्तावेजों के साथ आवेदन करें। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

Read More: Operation Sindoor Logo News: इन जांबाज जवानों ने तैयार किया था ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का LOGO.. महज 45 मिनट के कम वक़्त में कर दिखाया कमाल

 

कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु योग्यता क्या है?

कम्प्यूटर शिक्षक पद के लिए अब केवल BE/B.Tech/B.Sc/BCA कम्प्यूटर साइंस में 50% अंक होना आवश्यक है, B.Ed अनिवार्य नहीं है।

संविदा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लिंक जिला वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

संविदा भर्ती में चयन की प्रक्रिया क्या है?

चयन पूरी तरह से मेरिट आधार पर किया जाएगा। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी।

"कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु योग्यता" में बदलाव कब लागू हुआ?

यह बदलाव वर्तमान विज्ञापन में संशोधित रूप से लागू किया गया है। अब B.Ed की अनिवार्यता नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है और कहां संपर्क करें?

आवेदन की अंतिम तिथि 01 जून 2025 है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ से संपर्क करें।