Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 9712 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आवेदन की तारीख को लेकर आया नया अपडेट…देखें यहां

Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts: राजस्थान शिक्षा माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए 9712 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Edited By :   Modified Date:  March 1, 2023 / 06:05 PM IST, Published Date : March 1, 2023/6:05 pm IST

Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts : जयपुर। मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, असम, छग, सहित राजस्थान में भी शिक्षक उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। राजस्थान शिक्षा माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए 9712 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इससे ​जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इन पदों के लिए पहले 1 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता था लेकिन अब उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

read more : Bemetara News: गिरफ्तारी के डर से पूर्व सरपंचों ने जमा किए गबन के पैसे, 11 लोगों को जारी हुआ था नोटिस 

यहां से करें आवेदन-Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts

Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts : जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2 सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती में राज्य भर्ती पोर्टल की आधिकारिक साइट recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी इनके लिए एक क्लिक में अप्लाई कर सकते हैं।

Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts : इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9712 स्तर 1 और स्तर 2 सहायक शिक्षक पद भरे जाएंगे। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

read more : कैदी को अपनी अश्लील फोटोज देती थी पुलिसकर्मी, बदले में करती थी ऐसा काम, मामला जान पैरो तले खिसक जाएगी जमीन 

आवेदन शुल्क- Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts

Teacher Vacancy Update 2023 in Rajasthan for 9712 Posts : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100/-, राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹70/-, SC/ST और PwD वर्ग के लिए ₹60/- का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें