TN TRB Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
TN TRB Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
TN TRB Recruitment 2024
TN TRB Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर नौकरियां निकली हैं। जिसमें आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्तीतमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) की ओर से निकाली गई है। बोर्ड ने आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाया है। पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2024 थी। जिसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया।
शैक्षणिक योग्यता / आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी नेट परीक्षा भी पास की होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न :
लिखित परीक्षा 200 नंबरों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 कुल 100 अंकों का होगा और इसमें दो सेक्शन होंगे।
दोनों में 1-1 नंबर के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इनमें से 25 प्रश्न तमिल भाषा से और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से होंगे।
इसका समय 1 घंटे का होगा।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
डॉक्यूमेंट्स जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Facebook



