Home guard vacancy 2025: युवा हो जाएँ तैयार.. बड़े पैमाने पर होगी होमगार्ड में भर्तियां, CM ने विभाग को दिए पदों को भरने के आदेश

उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती अभियान चलाने के निर्देश दिए

Home guard vacancy 2025: युवा हो जाएँ तैयार.. बड़े पैमाने पर होगी होमगार्ड में भर्तियां, CM ने विभाग को दिए पदों को भरने के आदेश

Uttar pradesh Home guard vacancy 2025 || file image

Modified Date: August 29, 2025 / 06:36 am IST
Published Date: August 29, 2025 6:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • अधिकतम पंजीकरण आयु 30 वर्ष तय की गई है।
  • चयन में लिखित परीक्षा को अनिवार्य बनाया गया है।

Uttar pradesh Home guard vacancy 2025: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य में होमगार्ड के रिक्त पदों पर तत्काल नयी भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए। बदलते समय और बढ़ते दायित्वों को देखते हुए होमगार्ड पंजीकरण से जुड़े नियमों में संशोधन पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण बोर्ड के सहयोग से नया बोर्ड गठित करने के भी निर्देश दिए हैं।एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा आपदा की परिस्थितियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना की।

READ MORE: PM Modi Abused: कांग्रेस नेता के मंच से देश के पीएम को दी गई गाली! जानें कब-कब मोदी के खिलाफ किया गया अपशब्दों का इस्तेमाल 

बैठक में योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में वर्तमान में 1,18,348 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 71,155 होमगार्ड सक्रिय हैं। अगले दस वर्षों में लगभग 38,000 स्वयंसेवक सेवानिवृत्त होंगे, जबकि मौजूदा बल में पचास वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 51 प्रतिशत से अधिक स्वयंसेवक कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अधिक अवसर देने और सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पात्रता, परीक्षा और चयन से संबंधित प्रावधानों में सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि बल को और अधिक युवा स्वरूप देने के लिए पंजीकरण की अधिकतम आयु 30 वर्ष हो। साथ ही, चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा अनिवार्य की जाए, पात्रता मानकों को समयानुकूल बनाया जाए और परीक्षण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित अनुभव या प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 ⁠

Uttar pradesh Home guard vacancy 2025: बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि होमगार्ड्स की सेवाएं पुलिस प्रशासन, यातायात प्रबंधन, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, खनन, नगरीय निकायों, दूरदर्शन, आकाशवाणी, एफसीआई और विकास प्राधिकरणों सहित विभिन्न क्षेत्रों में ली जा रही हैं। हाल ही में हुए लोकसभा व विधानसभा चुनावों, विभिन्न राज्यों के निर्वाचन कार्य तथा महाकुंभ-2025 जैसे आयोजनों में भी होमगार्ड्स ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

READ ALSO: Vande Bharat: वोट चोरी की लड़ाई.. गाली-गलौच पर आई! मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मचा घमासान, वीडियो में देखिए किसने क्या कहा? 

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विभाग की समस्त प्रक्रियाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। ड्यूटी आवंटन, भत्तों का भुगतान, अनुग्रह राशि और पेंशन जैसी व्यवस्थाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी हैं। होमगार्ड मित्र ऐप जैसी पहल ने कार्यप्रणाली को और अधिक सरल व पारदर्शी बनाया है। प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान और 12 मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं, जहां प्रतिवर्ष 15,000 से अधिक स्वयंसेवकों को नियमित और उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown