व्हॉट्सएप फीचर में बदलाव, डिलीट फॉर एवरीवन की टाइमिंग बढ़ाई गई | Whatsapp Delete Feature:

व्हॉट्सएप फीचर में बदलाव, डिलीट फॉर एवरीवन की टाइमिंग बढ़ाई गई

व्हॉट्सएप फीचर में बदलाव, डिलीट फॉर एवरीवन की टाइमिंग बढ़ाई गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:03 PM IST, Published Date : October 15, 2018/11:14 am IST

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपने मौजूदा फीचर में बड़ा बदलाव किया है। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का टाइमिंग लिमिट बढ़ाया गया है। फीचर के तहत अब यूजर्स भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब यूजर्स को भेज गए मैसेज वापस लेने के लिए 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड का समय दिया जाएगा। यानी भेजे गए मैसेज 13 घंटे अंदर तक वापस ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम वॉट्सऐप ने पुराने रैंड मैसेज को डिलीट करने के रिक्वेस्ट की वजह से उठाया है।

इससे पहले वॉट्सऐप मे डिलीट रिक्वेस्ट 1 घंटे 8 मिनट तक की थी। शुरुआत में इसकी लिमिट 7 मिनट ही रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर तब काम करेगा, जब कनवर्सेशन में शामिल सभी यूजर्स को मैसेज डिलिवर हुआ है। यानी किसी का फोन ऑफ है ऐसी स्थिति में सेंडर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर यूज करके भी उसे डिलीट नहीं कर सकता।

 

 

वेब डेस्क, IBC24