WhatsApp's new features 2021 : WhatsApp का नया फीचर, अब कोई दूसरा नहीं खोल सकेगा ऐप.. ऐसे करें लॉक और सुरक्षित रखें सीक्रेट चैट | WhatsApp's new features 2021 , now no one else will be able to open the app

WhatsApp’s new features 2021 : WhatsApp का नया फीचर, अब कोई दूसरा नहीं खोल सकेगा ऐप.. ऐसे करें लॉक और सुरक्षित रखें सीक्रेट चैट

WhatsApp's new features 2021 : WhatsApp का नया फीचर, अब कोई दूसरा नहीं खोल सकेगा ऐप.. ऐसे करें लॉक और सुरक्षित रखें सीक्रेट चैट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 17, 2021/7:16 am IST

WhatsApp’s new features 2021

रायपुर। व्हाट्सएप में एक विशेष चैट को लॉक करने का अब तक कोई फीचर नहीं है, लेकिन आप व्हाट्सऐप के एप को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक फीचर पहले से मौजूद है, जिसे एक्टीवेट करने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति उस ऐप को ओपेन नहीं कर पाएगा।

पढ़ें- जबरन धर्मांतरण के बाद शादी पर सख्त सजा, यूपी-एमपी के बाद इस राज्य में भी लागू हुआ लव-जिहाद कानून

व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए मैसेजिंग ऐप को ओपेन करें और टॉप राइट साइड में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे ऊपर नजर आने वाले प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें। अब स्क्रॉल करें और नीचे की तरफ जाएं, जहां फिंगरप्रिंट लॉक का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें। अगर बटन ग्रे है तो उसे ग्रीन कर दें, जिसके बाद यह फीचर एक्टीवेट हो जाएगा।

पढ़ें- CBSE Class 12th Results 2021 Live Updates: CBSE 12व…

इसके नीचे तीन विकल्प होंगे, जो immediately, After 1 minute, After 30 minute का ऑप्शन मिलेगा, जिसका मतलब है कि स्क्रीन ऑफ होने के कितनी देर बाद यह एप लॉक होना चाहिए, जिसे यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक चुन सकता है।

पढ़ें- नसबंदी के दौरान महिला की मौत.. 3 डॉक्टर्स के खिलाफ …

अगर आप मैसेज में आने वाले कंटेंट को प्रीव्यू बंद करना चाहते हैं, तो उसके लिए फिंगरप्रिंट वाले विकल्प के अंदर सबसे नीचे शो कंटेंट वाले ऑप्शन को बंद करना होगा, जिसके बाद वह ग्रे कलर में बदल जाएगा।

पढ़ें- अभिनेता सोनू सूद के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक जीश…

व्हाट्सएप के सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स हैं, जिनकी मदद से हम अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रख सकते हैं। हालांकि कुछ थर्ड पार्टी ऐप पर्सनल चैट को छिपाने का फीचर देने का वादा करते हैं लेकिन हम आपको सलाह देते हैं कि आप उनका इस्तेमाल करने से परहेज करें क्योंकि कई बार अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है, जो आपको आर्थिक नुकसान तक पहुंचा सकता है।