60 का दूल्हा 29 की दुल्हन! उम्र की परवाह किए बिना दोनों ने ऐसे रचाई शादी, जानें कैसे हुआ दोनों में प्यार
60 year old bridegroom marrying 29 year old bride : 60 वर्षीय टीचर ने बताया कि उनका नाम गुलाम अली है, जबकि उनकी स्टूडेंट रहीं और अब उनकी बीवी बन चुकी महिला ने अपना नाम दिलनशीं बताया है।
60 year old bridegroom marrying 29 year old bride
नई दिल्ली। 60 year old bridegroom marrying 29 year old bride : आजकल प्यार करने के लिए उम्र की सीमा को नकार दिया गया है। प्यार किसी भी उम्र में किसी से भी हो सकता है। जब प्यार होता है कि तो जाति, रंग , रूप और उम्र को नहीं देखा जाता है। किसी भी वक्त प्यार हो सकता है। प्यार के बंधन में बंधने के बाद कपल साथ रहने और शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए आतुर रहते है। प्यार एक ऐसा बंधन है जो परिवार ही नहीं बल्कि दो मुल्कों को भी जोड सकता हैं। आज हम देखते ही है कि सोशल मीडिया पर प्यार की कहानियां काफी वायरल होती हैं। जो लोगों को हैरान और सोचने पर मजबूर कर देती हैं। एक ऐसी ही प्यार की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है जो एक टीचर और उसकी स्टूडेंट की है। जिनके बीच पहले तो प्यार होता है उसके बाद दोनों शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाते है।
संगीत सीखने के दौरान दोनों को एक दूसरे से हुआ प्यार
60 year old bridegroom marrying 29 year old bride : यह प्रेम कहानी कोई आम नहीं है इसमें जो दिलचस्प है वह है इनकी उम्र। इसमें टीचर की उम्र करीब 60 वर्ष है तो वहीं छात्रा की उम्र 29 साल है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह स्टूडेंट और टीचर किसी कॉलेज के नहीं हैं बल्कि दोनों संगीत से जुड़े हुए हैं। संगीत सीखने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने दुनिया की परवाह किए बगैर कि दुनिया क्या कहेगी, शादी कर ली। इस कपल में दूल्हे का नाम बासित अली और दुल्हन का नाम दिलनशीं है।
60 year old bridegroom marrying 29 year old bride : 60 वर्षीय टीचर ने बताया कि उनका नाम गुलाम अली है, जबकि उनकी स्टूडेंट रहीं और अब उनकी बीवी बन चुकी महिला ने अपना नाम दिलनशीं बताया है। दिलनशीं ने आगे बताया कि उन्हें गाने का बहुत शौक था और वो गुलाम अली से संगीत सीखती थीं। वहीं, टीचर गुलाम अली ने बताया कि उनकी वाइफ की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी और फिलहाल वह अकेले ही रह रहे थे।
इस दौरान दिलनशीं उनसे उनके निजी जीवन के बारे में भी पूछा करती थीं और साथ ही साथ इशारों-इशारों में उन्होंने ये बता भी दिया कि वो उनसे मोहब्बत करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। फिर धीरे-धीरे आखिरकार उनके बीच बातें बढ़ीं और फिर ऐसा समय आया कि दोनों एक हो गए, यानी शादी कर ली।

Facebook



