bride becomes uncontrollable: आप सभी जानते हैं जैसा कि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादियों में कई तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं। मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए घर के ही सदस्य मिलकर प्रोग्राम करते हैं। शादी में परफॉर्म करने की खुशी लोगों में अलग ही होती है। आप भी अपनी शादी में आयोजित इवेंट में शामिल होकर अलग ही माहौल बनाते हैं, जो मेहमानों को भी काफी शानदार लगता है। साथ ही शादियों के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। ऐसे ही शादी के एक इवेंट के वीडियो के बारे में बताते हैं।
हाल ही में, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तानी दुल्हन ने बेहद ही खूबसूरती के साथ डांस किया। यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। वीडियो की शुरुआत दुल्हन द्वारा वेडिंग वेन्यू पर डांस करने से शुरू होता है। उसने बेहद ही एनर्जी और एक्साइटमेंट के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस किया।
दुल्हन व उसके डांस ग्रुप को ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म के ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी दुल्हन ने बेहद ही शानदार एक्सप्रेशन के साथ इस गाने डांस किया। यह एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस देखकर लोग वाहवाही करते नहीं दिख रहे हैं।
bride becomes uncontrollable: जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि मेंहदी के फंग्शन में दुल्हन ने डार्क यलो रंग का लहंगा पहना हुआ है और अपने डांस पार्टनर्स के साथ गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। दुल्हन का एक्सप्रेशन इतना कातिलाना था कि वीडियो देखने के वाले यूजर्स भी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं।