नई दिल्ली: Bride Groom for marriage शादी का हर एक पल युवक-युवती दोनों के लिए बेहद खास होता है। इस पल को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन जितनी मेहनत करते हैं उतनी ही मेहनत परिवार के लोग भी करते हैं। लेकिन शादी के लम्हों को खास बनाने के चक्कर में कई बार ऐसा कांड हो जाता है, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाता है भले ही वो बुरा पल क्यों न हो। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हा-दुल्हन ऐसा कर गए जो वायरल हो गया।
Bride Groom for marriage वीडियो में एक खूबसूरत मैरून और पीच लहंगा पहने एक दुल्हन स्टेज पर सूट पहने दूल्हे के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है। मंच पर एक बड़ा सा हुक्का भी रखा जाता है, जिससे दुल्हन जोर-जोर से कश लेती है। फिर वह लगभग दूल्हे को चूमती है और अपने होठों को दूल्हे के पास लाकर और उसके मुंह में धुआं उड़ाकर हुक्का का धुआं देती है।
इस वीडियो को ‘laiba._waseem’ नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को 62k से अधिक बार देखा जा चुका है और 2200 से अधिक लाइक्स मिले हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस वीडियो पर कमेंट कर दूल्हा-दुल्हन को ट्रोल कर रहे हैं।