’25 साल तक पत्नी ने किया घर का काम, आप उन्हें 1.7 करोड़ रुपए का भुगतान करें’ तलाक के मामले में कोर्ट ने पति को दिया आदेश

'25 साल तक पत्नी ने किया घर का काम, आप उन्हें 1.7 करोड़ रुपए का भुगतान करें'! talak ke mamle me court ne diya 1.7 crore dene ka diya aadesh

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 10:04 AM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 10:06 AM IST

नई दिल्ली: talak ke mamle me court ne diya 1.7 crore dene ka diya aadesh दुनियाभर में तलाक सहित घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोर्ट भी रोजाना हजारों नए मामले तलाक और पारिवारिक विवाद के दर्ज हो रहे हैं। इसी कड़ी में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कोर्ट ने पति को आदेश दिया है कि वो पत्नी को 1.7 करोड़ रुपए का भुगतान करे। बता दें कि दोनों ने 25 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लिया है।

Read More: 17 मार्च को होगा रोजगार मेला का आयोजन, 246 पदों पर की जाएगी भर्ती 

talak ke mamle me court ne diya 1.7 crore dene ka diya aadesh मिली जानकारी के अनुसार यह मामला स्पेन का है, जहां इवाना मोरल ने 1995 में शादी की थी। उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी। 25 साल की शादीशुदी जिंदगी के दौरान उनके पति ने जिम का एक सफल व्यवसाय बनाया। इसके अलावा बिजनेस की कमाई से करीब 70 हेक्टेयर जैतून के तेल का खेत खरीदी। इसकी कीमत करीब 40 लाख यूरो है। साथ ही उन्होंने लक्जरी कारें और अन्य संपत्तियां भी खरीदी।

Read More: मध्यप्रदेश में आज से महिला खेल का होगा आयोजन, प्रदेशभर में 10 हजार महिला खिलाड़ी होंगी शामिल 

मोरल का कहना है कि 25 वर्षों में उसके पति ने कभी भी अपनी वित्तीय स्थिति की जानकारी नहीं दी। शादी से पहले पति ने उन्हें एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। मोरल ने कहा, “मेरे पूर्व पति द्वारा मुझे उसकी संपत्ति से बाहर रखा गया। तलाक होने के बाद मुझे कुछ भी नहीं दिया गया। मेरे और मेरी बेटियों के पास परिवार में अपना सारा समय, ऊर्जा और प्यार लगाने के बाद भी कुछ नहीं बचा था।”

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का ​खिलाड़ी अवतार, मैराथन में प्रतिभागियों के साथ लगाई दौड़, एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी आयोजन में हुई शामिल

उन्होंने कहा, ”मैं एक मां के रूप में अपने पति के काम में और परिवार में उनका साथ दे रही थी। मुझे उनके वित्तीय मामलों के बारे में जानने की अनुमति नहीं थी। सब कुछ उसी के नाम पर था।” मोरल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसके पूर्व पति को प्रति माह 500 यूरो की पेंशन के साथ मुआवजे के रूप में 204,000 यूरो का भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्हें अपनी 20 और 14 साल की दो बेटियों को 400 और 600 यूरो प्रति माह भुगतान करने के लिए भी कहा गया है। मोरल ने कहा, “मैंने मीडिया से बात करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं चाहती थी कि महिलाओं को पता चले कि हम घर में किए कामकाज के लिए दावा कर सकते हैं।”

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक