आपको भी आते हैं शराब से संबंधित सपने? यह देते हैं जरुरी संकेत, जानें

Liquor in Dream Meaning: आपको भी आते हैं शराब से संबंधित सपने? Do you also have dreams related to alcohol? These give important signs, know

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली। Liquor in Dream Meaning:  रात को सोते वक्त लोग बहुत से सपने देखते हैं। कुछ लोगों को नींद में अच्छे तो कुछ बुरें सपने आते हैं, ते वहीं कुछ लोगो को इतने भयानक सपने आते हैं कि वो चौक जातें हैं कि भला मेरे साथ ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन सपने भविष्‍य को लेकर खास संकेत देते हैं। स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपनों से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताया गया है। जैसी की यदि कभी आपका सपने में खुद को शराब पीते हुए देखना उन लोगों को परेशान कर सकता है जो शराब का सेवन नहीं करते हैं।

सपने में शराब दिखने के संकेत

Liquor in Dream Meaning: यदि सपने में शराब की दुकान देख लें तो यह सपना शुभ नहीं कहा जा सकता है। यह आने वाले समय में आपको आर्थिक नुकसान होने का इशारा देता है। वहीं सपने में खुद को शराब पीते हुए और पार्टी करते हुए देखना एक अच्‍छा संकेत है। यह यह धन लाभ का भी इशारा है और बताता है कि आप आने वाले समय में कोई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं।

करोड़ों कमाती है ये लड़की, फिर भी कोई नहीं बनाता पार्टनर, हकीकत पता चलते ही कर लेते हैं ब्रेकअप…जानिए वजह

Liquor in Dream Meaning: यदि सपने में खुद को छिपकर शराब पीते हुए देखें तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके मन में कोई नकारात्‍मक योजना चल रही है या कोई दबी हुई इच्‍छा कुलांचे मार रही है, लेकिन आपको उसके पूरे होने की उम्‍मीद नहीं है।

Liquor in Dream Meaning: सपने में दोस्‍तों को शराब पीते हुए देखना एक अच्‍छा संकेत है। यह आपको दोस्‍तों से मिलने वाली जरुरी मदद का इशारा देती है या दोस्‍तों से आपको बड़ा फायदा होने वाला होता है। सपने में यदि खुद को शराब फेंकते हुए देखें तो यह किसी चुनौती से पार पाने का संकेत है। यह लक्ष्‍य की ओर तेजी से कदम बढ़ाने और उसे पा लेने का भी इशारा देता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें