भीषण गर्मी के बीच पानी में मस्ती कर रहे थे हाथी, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

भीषण गर्मी के बीच पानी में मस्ती कर रहे थे हाथी, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल! elephant bathing video viral

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 01:04 PM IST

elephant bathing video viral किशनगढ़ वनपरिक्षेत्र के भौरखुआ वीट के नाले के पास दो हाथियों का नाले में नहाते हुए मस्ती करते एक्सक्लूसिव वीडियो ibc24 पर सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता भीषण गर्मी से निजात पाने दोनो हाथी जंगल के नाले में नहाते नजर आ रहे हैं।

Read More: अदालतों के चक्कर काटकर थक गए है तो अपनाएं पं. प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

elephant bathing video viral बताया जा रहा दोनो हाथी इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ क्षेत्र में टाइगर ट्रेकिंग कार्य मे लगे हुए है,जो गर्मी और उमस से निजात पाने नाले में उतर गए और पानी की फुहार से अपनी गर्मी शांत की पन्ना टाइगर रिजर्व के दुर्गम इलाको में टाइगर्स पर नजर बनाए रखने और जंगलों में उनपर नजर बनाए रखने के लिए प्रबंधन द्वारा हाथियों की मदद की जाती है। जो लगातार जंगलों में भृमण करते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक