चार लोगों ने की पत्नियों की अदला-बदली, नींद की दवा देकर की ऐसी हरकत, वीडियो भी बनाया

 'wife swapping' exposed: ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे, इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में केस भी दर्ज हो गया है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

 'wife swapping' exposed:

‘wife swapping’ exposed: नई दिल्‍ली। किसी समान की अदला बदली की बात तो आप अक्सर सुनते होंगे लेकिन पत्नियों की अदला बदली की बात आप आज पहली बार सुनेंगे। एक हैरान करने वाले मामले में नींद की दवा देकर 4 लोगों ने अपनी पत्नियों की अदलाबदली की है। ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे, इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में केस भी दर्ज हो गया है।

पत्नियों की अदलाबदली कर बनाते थे शारीरिक संबंध

डेलीस्‍टार के मुताबिक, यह शर्मनाक मामला सिंगापुर का है, चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा Dormicum देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे, हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था। ये महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे। चारों पतियों की ओर से ये सिलसिला लंबे वक्त तक चलता रहा है।

read more: Weather Update In Hindi: प्रदेश में जारी है तापमान में गिरावट, यहां तेजी से लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

‘wife swapping’ exposed: इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है, सुनवाई के दौरान इन्हें K, 45; L, 53; M, 45; और N, 37 कोड से संबोधित किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, K और M को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है, N को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है। वहीं L को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता हैं।

इस अपराध में 41 साल के J को भी सजा दी जा सकती है, वह इस घटनाक्रम में ‘मुख्‍य शख्स’ है, स्‍थानीय मीडिया ने इस शख्‍स की सेक्‍सुअल असॉल्‍ट में सीधी भागीदारी होने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जांच की जा रही है। महिलाओं को 2010 से 2018 के बीच यौन शोषण का शिकार बनाया गया था। ये सभी आरोपी ऑनलाइन फोरम ‘सैमीबॉय’ पर मिले थे, J नाम का शख्‍स पुरुषों को ड्रग्‍स देता था, उसी ने नींद की दवा Dormicum आरोपी पुरुषों को उपलब्‍ध करवाई थी।

read more:  50 से ज्यादा अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी, मचा हड़कंप, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

‘वाइफ स्‍वैपिंग’ का पर्दाफाश कैसे हुआ?

सबसे पहले J की पत्‍नी ने पति के मोबाइल फोन में कुछ फोटो देखे थे, J ने K से ‘वाइफ स्‍वैपिंग’ को लेकर बात की थी, वहीं M ने सेक्‍सुअल एक्टिविटी को लाइवस्‍ट्रीम कर दिया और वीडियो बना लिया। P ने L की पत्‍नी को नींद की दवा देकर रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन वह जाग गई, P को 3 साल की सजा सुनाई गई थी।