नहीं रुक रहा मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट का सिलसिला, इस शख्स ने बनाई ऐसी मैगी… लोग बोल उठे ‘फांसी दो इसे’

Maggi made from strawberry energy drink नहीं रुक रहा मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट का सिलसिला, इस शख्स ने बनाई ऐसी मैगी...

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Maggi made from strawberry energy drink: नई दिल्ली। हर रेसिपी या डिश कभी फूड एक्सपेरिमेंट थी। पाव भाजी या वड़ा पाव जैसे व्यंजन एक्सपेरिमेंट ही थे, लेकिन अब ये स्वादिष्ट व्यंजन बन गए। अभी हाल ही में, इंटरनेट पर बहुत सारे अजीब फूड एक्सपेरिमेंट ट्रेंड कर रहे हैं। ओरियो पकोड़े से लेकर करेला पकोड़े तक, हमने यह सब देखा है।

लेकिन स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाले एनर्जी ड्रिंक से बनी यह मैगी डेडली डिजास्टर है। मैगी के बारे में सोचते ही बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। गरमा गरम मसाला मैगी की थाली जिसका हम सभी ने मज़ा लिया है, निश्चित रूप से हमारे मुँह में पानी ला देगी।

Read more: महज चंद रुपये के लिए प्रेमिका को मिली खौफनाक सजा, आरोपी बेटी को लेकर हुआ फरार 

हालांकि, इस स्टिंग वाली मैगी ने हम सभी को चौंका दिया है। एक ट्विटर यूजर @Highonpanipuri ने यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक स्ट्रीट वेंडर को एक कड़ाही में स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाला कार्बोनेटेड एनर्जी ड्रिंक स्टिंग डालते हुए दिखाया गया है। फिर, उसने उसी कड़ाही में मैगी इंस्टेंट नूडल्स डाले। थोड़ी देर बाद उसने सब्जियां और थोड़ा मैगी मसाला डाल दिया। अंत में, उन्होंने इसे एक एक पेपर प्लेट में परोसा।

Maggi made from strawberry energy drink: इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल होने के बाद जहां इस वीडियो पर कुछ लोग हंसे, वहीं अन्य लोग सिहरन और घृणा से रह गए। कई लोग अपने पसंदीदा मैगी नूडल्स को पूरी तरह बर्बाद होते नहीं देख पाए। वीडियो लगभग 2.6K व्यूज के साथ वायरल हो गया है।

Read more: Rarest Golden Blood Group: दुनियाभर में महज इतने लोग ही कर सकते हैं डोनेट, सोने से भी ज्यादा महंगी ‘गोल्डन ब्लड’ की एक बूंद 

हालांकि, मैगी पर एक्सपेरिमेंट का यह पहली कोशिश नहीं है। हम फैंटा मैगी, चॉकलेट मैगी और न जाने क्या-क्या देख चुके हैं। नए व्यंजनों और खाद्य संस्कृतियों को ट्राय करना बहुत अच्छा है, लेकिन इस स्ट्रॉबेरी-स्वाद वाली मैगी जैसे आविष्कार बहुत ही कम हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें