JCB में बारात लेकर पहुंचा शख्स, बकेट में खड़े होकर आए दूल्हा-दुल्हन को देखकर लोग रह गए हैरान
बकेट में खड़े होकर आए दूल्हा-दुल्हन को देखकर लोग रह गए हैरान! Make JCB as wedding vehicle for bride and groom
इस्लामाबाद: शादी का समय हर इंसान के लिए एक अहम पल होता है। शादी के लिए हर इंसान कुछ अलग करने की चाह रखता है, चाहे वह बारात को लेकर हो या शादी के बाद हनीमून को लेकर हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल एक शख्स जेसीबी में अपनी बारात लेकर पहुंचा है। वायरल वीडियो में आज देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन जेसीबी के सामने बकेट पर खड़े हुए हैं। वहीं, उनके आसपास बाराती भी नाचते-गाते चल रहे थे। थोड़ी दूर पर जाकर जेसीबी रुक जाती है और दोनों नीचे उतरते हैं। तभी मेहमान आतिशबाजी पर करने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है।
#VideoViral Adventures wedding in #Hunza Valley #Pakistan pic.twitter.com/ruhMmqwPYI
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 1, 2021

Facebook



