7th pay commission latest news
नई दिल्ली: मोदी सरकार पर लगातार विपक्ष दल के नेता निशाना साधते हुए यह पूछते हैं कि 15 लाख रुपए कब आएंगे? वहीं, कुछ लोग इसे मोदी सरकार का जुमला भी कहते हैं। लेकिन मोदी सरकार अब लोगों के खाते में पैसे डाल रही है, जी हां बिहार के एक शख्स ने ऐसा ही दावा किया है।
दरअसल बिहार के खगड़िया जिले में एक व्यक्ति के खाते में बैंक की गलती से 5.5 लाख रुपए आ गए। लेकिन जब बैंक प्रबंधन की ओर से गलती बताते हुए पैसे वापस करने की बात कही तो युवक ने यह कहकर पैसे देने से मना कर दिया कि ‘पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया है।
जिस शख्स के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है उसने कहा कि ‘जब मुझे इस साल मार्च में पैसा मिला तो मैं बहुत खुश था। मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा किया था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है। मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।’