झुंझुनूं: weighs newly daughter-in-law with coins यूं तो आज तक सास और बहू के रिश्ते में तकरार की बातें ही सामने आई है। ऐसा कम ही देखा गया है कि सास अपनी बहू को बेटी की तरह या बहू सास को अपनी मां की तरह मानती है। लेकिन राजस्थान के झूंझनूं से ऐसा मामला सामने आया है, जहां सास-बहू की इन बातें को झूठ साबित हो गई है।
weighs newly daughter-in-law with coins दरअसल झुंझुनूं के मंड्रेला के निकट महती की ढाणी में एक सास ने अपनी बहू को मुंह दिखाई में सिक्कों से तोल दिया। यह देखकर वहां मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान हो गए। तराजू में रखे सिक्कों का वजन करीब 60 किलो था। इसमें रखे सिक्के मुंह दिखाई के शगुन के तौर पर बहू को दे दिए। इस अनोखी मुंह दिखाई को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Read More: नए अवतार में आ रही KTM 390 Adventure, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
सास कविता ने बताया कि इतनी तरक्की के बाद भी समाज में बहू-बेटियों के प्रति सोच में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं आया है। मेरा मानना है कि बेटी घर की शक्ति होती है तो बहू घर की लक्ष्मी। इन दोनों के बिना घर में खुशियां असंभव हैं। इसलिए हमारे पूरे परिवार ने यह एक अलग पहल की।
बहू पूनम का कहना है कि वो इतना सम्मान पा कर बेहद खुश हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता है। पूनम ने बताया कि जब सिक्कों से तोला जा रहा था तब पूरा परिवार उसके पास खड़ा था। यह जिन्दगी का सबसे बेहतर पल था, वो ससुराल में आकर बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं। अब उनकी कोशिश होगी पूरे परिवार को जोड़कर रखें।
Read More: NEET में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दिखाया दम, 11 छात्र का MBBS के लिए हुआ चयन
बता दें, झुंझुनूं में पहले भी एक सास ने बहू को सरप्राइज गिफ्ट में कार दी थी। यह मामला भुवाणा गांव का था। जब बहू शादी के बाद पहली बार ससुराल आई तो सास ने लग्जरी कार देने का प्लान बनाया। घर आने पर बहू को मुंह दिखाई में 13 लाख की लग्जरी कार गिफ्ट की थी।