Rent a girlfriend: सिंगल लड़कों के लिए अच्छी खबर! यहां किराए पर मिलती है खूबसूरत गर्लफ्रेंड, फैमिली फंक्शन से लेकर ट्रैवल तक देगी साथ

Rent a girlfriend: सिंगल लड़कों के लिए अच्छी खबर! यहां किराए पर मिलती है खूबसूरत गर्लफ्रेंड, फैमिली फंक्शन से लेकर ट्रैवल तक देगी साथ

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 04:55 PM IST

Rent a girlfriend | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जापान में शुरू हुआ ये ट्रेंड
  • अब कई एशियाई देशों में लोकप्रिय हो चुका है
  • पूरे दिन के लिए बुक कर सकते हैं

नई दिल्ली: Rent a girlfriend अब वो जमाना नहीं रहा जब प्यार चिट्ठियों और छत की बालकनी तक ही सीमित था। आज के समय में लव रिलेशनशिप को लेकर नए नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। चाहे बात हो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर “कपल गोल्स” दिखाने की या फिर डेटिंग ऐप्स के ज़रिए प्यार ढूंढ़ने की। लकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आपको हैरानी होगी।

Read More: Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

Rent a girlfriend दरअसल, कुछ देशों में ऐसा अनोखा सिस्टम चल रहा है, जहां आप किराए पर गर्लफ्रेंड ले सकते हैं। जिसके लिए अलग से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स भी बनाई गई हैं। जहां से आप कुछ घंटे, एक दिन या यहां तक कि वीकेंड के लिए भी गर्लफ्रेंड “बुक” कर सकते हैं।

Read More: Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

इन देशों में मिलती है रेंट पर गर्लफ्रेंड

इस अनोखा कॉन्सेप्ट का चलन जापान से शुरू हुआ था, लेकिन आज के समय में ये चलन कई देशों पर भी शुरू हो चुका है। चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों में भी ये काफी पॉपुलर है।

Read More: Actress Have Two Private Part: इस मशहूर एक्ट्रेस के हैं दो प्राइवेट पार्ट, एक में पति के साथ बनाती है संबंध, दूसरे से ऐसे काम करके करती है मोटी कमाई

‘Rent-a-Girlfriend’ सिस्टम कैसे काम करता है?

आपको बता दें कि इस सर्विस की शुरुआत जापान ने की थी। यहां की अलग अलग कंपनियों ने प्रोफेशनल गर्ल्स को ट्रेन करती हैं, जो अपने कस्टमर को समय देती है। हालांकि आपको सिर्फ सोशल इंटरैक्शन की सुविधा दी जाएगी। यानी इन गर्लफ्रेंड का काम ग्राहकों के साथ डिनर डेट पर जाना, मूवी देखना, शॉपिंग करना, फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करना, ट्रैवल या फिर सिर्फ बातचीत करने तक ही सीमित होता है।

Rent-a-Girlfriend सर्विस क्या है?

एक ऐसी सर्विस है जहां आप कुछ समय के लिए प्रोफेशनल गर्ल्स को किराए पर ले सकते हैं – डिनर, मूवी, इवेंट्स आदि के लिए। यह केवल सोशल इंटरैक्शन तक सीमित होती है।

कौन-कौन से देश का चलन है?

जापान, चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में सिस्टम काफी पॉपुलर है।

क्या सर्विस लीगल है?

उन देशों में जहां यह सर्विस दी जाती है, वहां यह लीगल और रेगुलेटेड होती है, लेकिन हर देश के नियम अलग-अलग होते हैं।