‘मेरे ऊपर मत बैठो, कम से कम‘, मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में जबरदस्त भिड़ंत

‘मेरे ऊपर मत बैठो..कम से कम‘, मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में जबरदस्त भिड़ंत! over seat between two women Fight in metro train

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नईदिल्ली। over seat between two women Fight हम जब भी ट्रेन या बस में सफर करते है, तो इस दौरान हमें कई बार सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई ऐसे पेसेंजर होते है जो सीट पर खुद तो बैठते है अपना सामान या बैग को भी खाली सीट पर रख देते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअरसल, मेट्रो में एक महिला सफर कर रही होती है। एक सीट पर खुद बैठी है और दूसरी सीट पर अपना बैग रखी हुई है। वहीं दूसरी महिला आता है और वह सीट पर बैठने की बात कहती है। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती है।

Read More: महिला असिस्‍टेंट प्रोफेसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीर, गंवानी पड़ी नौकरी, आया 90 करोड़ का नोटिस

over seat between two women Fight वायरल वीडियो में पीली-सफदे साड़ी पहने हुए महिला बैठी हुई है। उनकी बगल वाली सीट पर बैग रखा हुआ है। इसी बीच एक महिला आती है और उनसे खाली सीट पर बैठने के लिए कहती है। इसी दौरान सीट पर बैठी हुई महिला कहती है कि हमारे पास सीट नहीं है सॉरी… आपको जहां सीट दिख रही है वहां आप बैठ सकते है। लेकिन फिर भी दूसरी महिला सीट पर बैठने की कोशिश करती है। लेकिन पहली महिला कहती कि मेरे ऊपर मत बैठो, कम से कम।

Read More: अगर आप भी है अपने शत्रु से परेशान, तो करें कालभैरव की पूजा के साथ यह पाठ… 

दूसरी महिला कहती हैं-आप सीट रिजर्व नहीं कर सकतीं, इस पर तपाक से पीली-सफेद साड़ी वाली पहली महिला कहती हैं- क्‍यों नहीं कर सकती? गोदी में तो नहीं बैठा सकती इन्‍हें? दोनों की बहस होता देख एक और महिला ने भी पीली-सफेद साड़ी वाली महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं। इसी बीच दूसरी महिला ने सीआईएफ को बुलाने की बात कही। इसी दौरान दोनों महिला की नोकझोक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: महिला असिस्‍टेंट प्रोफेसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीर, गंवानी पड़ी नौकरी, आया 90 करोड़ का नोटिस

इंस्‍टाग्राम पर यह वीडियो नाम की यूजर ने शेयर किया. वीडियो को डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं, वहीं 4 लाख यूजर्स ने लाइक किया। ने वीडियो का कैप्‍शन लिखा-’ इन मैडम जी को मेट्रो में बैग रखने के लिए भी सीट चाहिए।’ वीडियो में दिख रहा है कि पीली-सफेद साड़ी पहने हुए महिला बैठी हुई हैं, उनकी बगल वाली सीट पर बैग रखा हुआ है। इसी बीच दूसरी महिला आती हैं और वह खाली सीट पर बैठने के लिए कहती हैं।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें