Pet dog bites the private part of Zomato boy
Pet dog bites the private part of Zomato boy: मुंबई। पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मरीगोल्ड सीएचएस में 28 अगस्त को एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने डिलिवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट को कुत्ते ने काट लिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब डिलिवरी बॉय लिफ्ट से बाहर निकल रहा था।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसर्में जोमैटो के डिलिवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है। लिफ्ट से बाहर निकलते ही डिलीवरी बॉय पर हमला करता है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है।
read more: सरकार एक ही वर्ग विशेष को कर रही टारगेट! पूर्व मंत्री ने कहा उर्दू शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 29 अगस्त को पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड सीएचएस में हुई थी। डिलिवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है, जिसका नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पालतू कुत्ते का ऑनर कौन था? सोशल मीडिया में ऑनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।
read more: कांग्रेस के कई जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी, PCC चीफ ने दिए संकेत, जल्द जारी होगा आदेश
बता दें कि इसके पहले भी इस तरह का केस सामने आया था। जिसमें नोएडा में डिलिवरी बॉय पर हमला हुआ था, यह मामला नोएडा सेक्टर 75 के अपैक्स सोसाइटी का था। इस वीडियो में लिफ्ट में दो लोग नजर आ रहे हैं। एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़ा है, जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है बाहर जाते वक्त कुत्ता लिफ्ट में खड़े दूसरे शख्स पर हमला बोल कर घायल कर देता है।