Indian Couples पर चढ़ा ऐसे रोमांस करने का भूत, एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो, पहुंचे थाने तो बोले- अब कभी नहीं करेंगे ऐसा

Indian Couples पर चढ़ा ऐसे रोमांस करने का भूत, एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो, पहुंचे थाने तो बोले- अब कभी नहीं करेंगे ऐसा: Romance in this Position is Teanding

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 02:58 PM IST

कोटा: Romance in this Position is Teanding  प्रेमी-प्रेमिकाओं में आज कल एक नया ही ट्रेंड चल गया है, जिसे पूरा करने के लिए वो पुलिस तक से भिड़ने को तैयार हैं। जी हा आज कल कपल्स में चलती बाइक में रोमांस करने का ट्रेंड चल रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। चलती बाइक में रोमांस करने का ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के कोटा से सामने आया है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और कार्रवाई की है। बता दें कि हाल ही में जशपुर से कपल का खुलेआम रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसे खुद जिला एसपी ने पकड़ा था।

Read More: Iran President latest News: ईरानी राष्ट्रपति के मौत की जाँच रिपोर्ट आई सामने.. क्या शुरुआती जांच में मिला वो जिस बात का था शक?.. जानें आप भी

Romance in this Position is Teanding  मिली जानकारी के अनुसार कोटा में कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कपल चलती बाइक पर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रात का समय था। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ कोटा पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस कपल की जांच में जुट गई थी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, वीडियो का लोकेशन बूंदी रोड का है। जांच में जुटी पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर कपल को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: IBC24 Fact Check: PM मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की थी ‘नस्लवादी टिप्पणी’? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई… 

पुलिस की माने तो बाइक कैथून का रहने वाला वसीम चला रहा था। इस दौरान उसके साथ बाइक पर एक युवती भी मौजूद थी, जिसका नाम रिजवाना है। वह दिल्ली के कृष्णा नगर की रहने वाली है। ये दोनों लिव इन में रह रहे थे। पुलिस ने मामले में वाहन चलाते समय लापरवाही बरतने और दूसरे की जान जोखिम में डालने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस कपल को अपने साथ थाने ले आई, जहां कपल पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगता दिखाई दिया। कपल ने पुलिस के सामने ऐसी गलती कभी न दोहराने की बात भी कही, इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Read More: Prashant Kishor joins BJP? : प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल होते ही बने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता? वायरल हो रहा लेटर, जानें क्या है पूरा सच

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो