Sexual Exploitation of Girls: दो लाख लड़कियों का यौन शोषण, दशकों से चर्च में हो रही थी गंदी हरकत..अब खुला राज
Sexual Exploitation of Girls: कैथोलिक चर्च पर इस तरह के आरोप हमेशा लगते रहे, अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में इस तरह के मामले उजागर हुए। अब सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
Sexual exploitation of girls: नईदिल्ली। स्पेन के चर्च में दशकों से यौन शोषण का खेल चल रहा था, जब इन मामलों का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए। एक दो नहीं ऐसी लाखों महिलाओं का पता चला है जिनके साथ बचपन में ही पादरियों ने घिनौनी हरकत की थी। कैथोलिक चर्च पर इस तरह के आरोप हमेशा लगते रहे, अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में इस तरह के मामले उजागर हुए। अब सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
बता दें कि स्पेन में रोमन कैथोलिक चर्च को लेकर एक बहुत ही हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यहां करीब दो लाख नाबालिग या बालिग लड़कियों का यौन शोषण किया गया है। यह वो आंकड़े हैं जिन्हे कैथोलिक पादरियों के द्वारा अंजाम तक पहुंचाया है। अगर चर्च के आम सदस्यों द्वारा किए गए अपराध की बात करें तो चार लाख लड़कियां यौन शोषण की पीड़ित बताई जा रही हैं।
दरअसल, एक स्वतंत्र आयोग ने 8,000 से ज्यादा लोगों से बात की और 0.6 फीसदी लोगों ने माना कि उनका यौन शोषण हुआ है। स्पेन की आबादी 3.9 करोड़ है और इनमें 0.6 फीसदी दो लाख आबादी के बराबर है। कई ने बताया कि बचपन में जब वे चर्च जाती थीं तो पादरियों ने उनका शोषण किया, कई ने पादरियों के अलावा चर्च के अन्य सदस्यों पर भी इसी तरह के आरोप लगाए। स्पेन के राष्ट्रीय लोकपाल एंजेल गैबिलोंडो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह आंकड़े 1940 से अब तक के हैं।
कैथोलिक चर्च पर यौन शोषण के आरोप
मिली जानकारी के अनुसार कैथोलिक चर्च पर पिछले दो दशकों में वैश्विक स्तर पर कई यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिनमें अक्सर बच्चे भी शामिल होते हैं। स्पेन में, एक पारंपरिक रूप से कैथोलिक देश माना जाता था लेकिन अब यह एक धर्मनिरपेक्ष बन गया है, रिपोर्ट में पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए एक नेशनल फंड बनाने की अपील की गई है, रिपोर्ट स्पेन की संसद में पेश की गई है। मार्च 2022 में स्पेन की संसद ने चर्च पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी।

Facebook



