Sexual Exploitation of Girls: दो लाख लड़कियों का यौन शोषण, दशकों से चर्च में हो रही थी​ गंदी हरकत..अब खुला राज

Sexual Exploitation of Girls: कैथोलिक चर्च पर इस तरह के आरोप हमेशा लगते रहे, अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में इस तरह के मामले उजागर हुए। अब सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग की जा रही है।

Sexual Exploitation of Girls: दो लाख लड़कियों का यौन शोषण, दशकों से चर्च में हो रही थी​ गंदी हरकत..अब खुला राज
Modified Date: October 28, 2023 / 01:50 pm IST
Published Date: October 28, 2023 12:21 pm IST

Sexual exploitation of girls: नईदिल्ली। स्पेन के चर्च में दशकों से यौन शोषण का खेल चल रहा था, जब इन मामलों का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए। एक दो नहीं ऐसी लाखों महिलाओं का पता चला है जिनके साथ बचपन में ही पादरियों ने घिनौनी हरकत की थी। कैथोलिक चर्च पर इस तरह के आरोप हमेशा लगते रहे, अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में इस तरह के मामले उजागर हुए। अब सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग की जा रही है।

बता दें कि स्पेन में रोमन कैथोलिक चर्च को लेकर एक बहुत ही हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यहां करीब दो लाख नाबालिग या बालिग लड़कियों का यौन शोषण किया गया है। यह वो आंकड़े हैं जिन्हे कैथोलिक पादरियों के द्वारा अंजाम तक पहुंचाया है। अगर चर्च के आम सदस्यों द्वारा किए गए अपराध की बात करें तो चार लाख लड़कियां यौन शोषण की पीड़ित बताई जा रही हैं।

read more: Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, आज से इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन

 ⁠

दरअसल, एक स्वतंत्र आयोग ने 8,000 से ज्यादा लोगों से बात की और 0.6 फीसदी लोगों ने माना कि उनका यौन शोषण हुआ है। स्पेन की आबादी 3.9 करोड़ है और इनमें 0.6 फीसदी दो लाख आबादी के बराबर है। कई ने बताया कि बचपन में जब वे चर्च जाती थीं तो पादरियों ने उनका शोषण किया, कई ने पादरियों के अलावा चर्च के अन्य सदस्यों पर भी इसी तरह के आरोप लगाए। स्पेन के राष्ट्रीय लोकपाल एंजेल गैबिलोंडो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह आंकड़े 1940 से अब तक के हैं।

read more: CG News: चुनाव से करोड़ों का शराब-गांजा जब्त, आपके इलाके में भी हो रही अवैध बिक्री तो इस नंबर पर करें शिकायत

कैथोलिक चर्च पर यौन शोषण के आरोप

मिली जानकारी के अनुसार कैथोलिक चर्च पर पिछले दो दशकों में वैश्विक स्तर पर कई यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिनमें अक्सर बच्चे भी शामिल होते हैं। स्पेन में, एक पारंपरिक रूप से कैथोलिक देश माना जाता था लेकिन अब यह एक धर्मनिरपेक्ष बन गया है, रिपोर्ट में पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए एक नेशनल फंड बनाने की अपील की गई है, रिपोर्ट स्पेन की संसद में पेश की गई है। मार्च 2022 में स्पेन की संसद ने चर्च पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी।

 

IBC24 के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va9nHPgEawdjuFf16O1W


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com