Sister here have not tie Rakhi
नई दिल्ली। Sister here have not tie Rakhi भाई बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल मनाया जाता है। बहन अपने भाई को रक्षा बंधन के दिन रक्षा सूत्र पहनाती है। भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए ये त्यौहार को मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल सावन महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। देश के हर नागरिक इस त्योहार को मनाते है। लेकिन भारत में एक ऐसा भी जगह है जहां पिछले 300 वर्षां से रक्षा बंधन का त्योहार नहीं मनाया है। यहां कोई भी बहन अपने भाई को राखी नहीं पहनाई है। आइए जानते है इसके बारे में…>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
Sister here have not tie Rakhi दरअसल, उत्तर प्रदेश के बैनीपुर चक नाम का एक गांव है। यहां यादव जाति के मेहर गोत्र के लोग रहते है और ये लोग राखी का त्योहार नहीं मनाते। यहां राखी त्योहार को लेकर अजीब परंपरा निभाई जाती है। कहा जाता है कि एक बार यादव परिवार की बेटी ने ठाकुर परिवार के बेटे को राखी बांधी थी और उपहार में भैंस की मांग की थी। जो उसे दे दी गई थी।
वहीं जब ठाकुर परिवार की बेटी ने यादव परिवार के बेटे को राखी बांधी तो उसने उपहार में भाई से एक वचन मांगा। जिसे यादव परिवार ने मान भी लिया। लेकिन बाद में उन्हें बड़ा पछतावा हुआ, क्योंकि ठाकुर के बेटी ने यादव परिवार से जमीनदारी छोड़ने के साथ ही उनका सब कुछ मांग लिया। जिसके बाद परिवार ने गांव छोड़कर चले गए। तब से यहां राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता।