Teacher sent nude pictures to student
Teacher sent nude pictures to student : मिसौरी,अमेरिका। दुनियाभर में शिक्षकों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि शिक्षक ही छात्र के भविष्य का निर्माण करता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि एक शिक्षक ऐसा भी हो सकता है। बता दें कि अमेरिका के मिसौरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 25 वर्षीय एक शिक्षिका ने गुरु और छात्र के बीच के रिश्तों को तार-तार करके रख दिया है।
Teacher sent nude pictures to student : दरअसल, मिसौरी में एक शिक्षिका को अपने स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रिक्की लिन लाफलिन को छात्र के साथ अश्लील तस्वीरों के लेन-देन के लिए छह गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। लाफलिन पर आरोप है कि उसने स्नैपचैट की मदद से छात्र को अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेजे। उसके साथ ही उसने छात्र से उसकी न्यूड तस्वीरें मांगी। उसने छात्र को संबंध बनाने के लिए अपने घर बुलाया था।
लाफलिन पर आरोप है कि उसने स्नैपचैट की मदद से छात्र को अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे। साथ ही उसने छात्र से भी ऐसी ही तस्वीरों की मांग की। इतना ही नहीं, छात्र को संबंध बनाने के लिए अपने घर भी बुलाया था। लाफलिन पर दुष्कर्म का प्रयास, बाल पोनोग्राफी रखने, गवाह के साथ छेड़छाड़, सबूत के साथ छेड़छाड़, अश्लीलता को बढ़ावा देने और नाबालिग को अश्लील सामग्री भेजने का एक-एक मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि शिक्षिका ने छात्र के साथ संबंध बनाए। वहीं, छात्र उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहता था। जिसके बाद ने विरोध करना शुरू किया तो लॉफलिन ने उसे अपनी नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजे थे। छात्र ने यह भी बताया कि उसने शिक्षक को अपनी नग्न तस्वीरें शेयर की थी।
छात्र से बात करने के बाद पुलिस ने महिला शिक्षक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने यह स्वीकार कर लिया कि वह छात्र से स्नैपचैट पर बात करती थी। शिक्षिका ने कहा कि उसे नहीं पता था कि छात्र नाबालिग है। बता दें, मिसौरी में सहमति से संबंध बनाने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है। कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका के बॉन्ड की राशि एक लाख डॉलर तय की गई थी।