cobra sat on top of the woman: नईदिल्ली। सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी डर के मारे थर-थर कांप रहे हैं। वीडियो में फन काढ़े कोबरा एक महिला की पीठ पर दिखाई दे रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला गजब की हिम्मत दिखा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा है, वीडियो में एक महिला लेटी हुई नजर आ रही है, जिसकी पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ है। इस दौरान डर के मारे महिला की हालत खराब हो रही है, लेकिन हिम्मत की भी दाद देनी होगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला की पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ’जब ऐसा होगा तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?? जानकारी के लिए बता दें कि सांप बिना कोई नुकसान पहुंचाए चंद मिनटों के बाद वहां से चला गया’
When this happens, what would be your reaction??
For information, the snake moved away after few minutes without out causing any harm…
(As received from a colleague) pic.twitter.com/N9OHY3AFqA— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 28, 2022
read more: Ramdaha Waterfall Accident : रमदहा जलप्रपात में पिकनिक आए 7 लोग डूबे | 5 की मौत, 2 लापता, 1 सुरक्षित
इस वीडियो काफी लोग देख रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की रिएक्शन दिया है।