जमीन खोदने के दौरान गरीब किसान के हाथ लगा अरबों का खजाना, रातों-रात बना फकीर से अमीर, लोगों ने भी कहा- भई नसीब हो तो ऐसी

इस खुदाई के बाद उन्हें एक बेशकीमती धरोहर मिली। एक्सपर्ट का दावा है कि यह उस इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Treasure Found during Planting: एक किसान पौधा लगाने के लिए जमीन खोद रहा था तभी उसका कुदाल किसी शख्त चीज से टकराने लगी। उसने अपने बेटे को बुलाया और दोनों ने तीन महीने तक उस जगह पर खुदाई की। इस खुदाई के बाद उन्हें एक बेशकीमती धरोहर मिली। एक्सपर्ट का दावा है कि यह उस इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना है।

Treasure Found during Planting: यह मामला गाजा का है। जहां फिलिस्तीनी किसान को बीजान्टिन-युग का एक अलंकृत मोजेक मिला है। इस खोज की वजह से पुरातत्व विभाग के लोग काफी एक्साइटेड हैं।

Treasure Found during Planting: बता दें कि जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वहां हमेशा इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष का खतरा बना रहता है। इसलिए इस पुरातात्विक खजाने की सुरक्षा की चिंता भी जताई जा रही है।

Treasure Found during Planting: गाजा के जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वह इजरायल के बॉर्डर से महज 1 किलोमीटर दूर है। मोजेक फ्लोर पर बीस्ट्स और पंछियों के 17 आइकोनोग्राफीज हैं। खास बात यह है कि यह मोजेक अभी भी काफी अच्छी कंडीशन में है।

Treasure Found during Planting: प्राचीन काल में गाजा पट्टी, मिस्र और लेवंट के बीच ट्रेड का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रूट था। यह इलाका ब्रॉन्ज एज से लेकर इस्लामिक और ओटोमन काल जैसी पुरानी सभ्यताओं के अवशेषों से भरा पड़ा है। लेकिन वह समय के साथ नष्ट होते जा रहे हैं।

Treasure Found during Planting: जिस किसान की जमीन पर यह मोजेक फ्लोर मिला है उन्होंने इस बेशकीमती खजाने को टीन की शीट्स से ढक कर रखा है। किसान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस अनोखे खोज की रक्षा करने के लिए सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा।