uk man surrenders to police hit and run case after social media outrage

Video: इस शख्स ने बत्तख के चूजे कुचलने के अपराध में पुलिस के सामने किया सरेंडर, सोशल मीडिया पर फूटा था लोगों का गुस्सा

viral video : ब्रिटेन में एक बुजुर्ग ने बत्तख के चूजों की मौत के मामले में अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 24, 2022/9:57 pm IST

ब्रिटेन में एक बुजुर्ग ने बत्तख के चूजों की मौत के मामले में अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोप है कि बत्तख के चूजे जब सड़क पार कर रहे थे, तब एक वैन के चालक ने उन्हें कुचल दिया था।

यह भी पढ़े : क्या है डिजिटल रेप और कितनी है इस अपराध की सजा, यहां जानें पूरी डिटेल्स

स्काई न्यूज ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया था कि शुक्रवार को बत्तख के एक परिवार को सड़क पार करने देने के लिए ट्रैफिक रुका हुआ था, लेकिन एक गाड़ी चालक तीन बत्तख के चूज़ों को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इसके बाद इस मामले की आपराधिक जांच की मांग उठने लगी।

यह भी पढ़े : अचानक भरभरा कर गिरी 10 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

द स्टैफोर्डशायर पुलिस ने उन रिपोर्ट्स की जांच करनी शुरू की थी जिसमें दावा किया गया था कि चालक ने ट्रेनथम इलाके में पिछले हफ्ते सड़क पार कर रहे सात बत्तख के चूजों के लिए “इंतजार नहीं किया।” अब एक छोटे स्टेटमेंट में पुलिस ने कहा है कि रविवार को जब एक प्रत्यक्षदर्शी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली तब उस व्यक्ति से “गहन पूछताछ की गई।

 

 
Flowers