वैक्सीन लगाया तो डसवा दूंगी सांप से’ टीका लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने रखा कोबरा

वैक्सीन लगाया तो डसवा दूंगी सांप से' मेडिकल टीम के सामने महिला ने रखा कोबरा ! woman brought cobra in front of corona vaccination team

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 03:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Cobra in front of vaccination team

अजमेर: कोरोना संक्रमण की प्रकोप को कम करने के लिए सरकार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है तो वहीं आज भी लोग वैक्सीन लगवाने से दूर भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर के नागेलाव से सामने आया है, जहां वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने कोबरा टिका दिया और कहा टीका लागया तो सांप से डसवा दूंगी।

Read More: साथ रह रहे अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों को लेकर जरुरी खबर, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये अहम निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार कमलादेवी ने मेडिकल टीम को टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर टीम के सदस्यों ने उसे काफी समझाया और उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उसे कोरोना का टीका लगवाने को मनाना चाहा। इस पर कमला देवी अपने घर के अंदर गई और कोबरा सांप उठा लाई।

Read More: पेट्रोल-डीजल के दामों ने तोड़े रिकॉर्ड, आज फिर बढ़ गए हैं दाम.. SMS के जरिए जानें अपने शहर में क्या है कीमत

टीम से वह बोली कि अगर उसके जबरन कोरोना टीका लगाया गया तो वह उन पर सांप छोड़ देगी। सांप से डसवा देगी। इस पर एक बारगी तो मेडिकल टीम के पसीने छूट गए। बाद में आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हुए और कालबेलिया परिवारों से समझाइश की तब जाकर यहां बीस लोगों के टीके लगाया जा सके।

Read More: इस राशि वाले की होगी असली दिवाली, चार ग्रह हो रहे एक साथ, दिवाली पर दुर्लभ संयोग..लाइफ होगी लग्जरी