Chhattisgarh Temperature Today: रायपुर में बरस रही आग!.. 44 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, भीषण गर्मी से हलाकान आम लोग
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की चेतावनी दी गई है।
Chhattisgarh Temperature Increase Today || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Temperature Increase Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के चलते दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा छा रहा है और कामकाजी लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताते हुए कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है।
सबसे गर्म रहा रायपुर
Chhattisgarh Temperature Increase Today: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं बिलासपुर में 43.0 डिग्री, राजनांदगांव में 41.5 डिग्री, महासमुंद में 42.5 डिग्री और दुर्ग में 42.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। बिलासपुर और महासमुंद में पारा सामान्य से करीब पांच डिग्री अधिक रहा।
सुकमा में बदला मौसम
गर्मी और उमस भरे दिन के बाद सुकमा जिले में शाम को मौसम ने करवट ली। यहां तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली।
Chhattisgarh Temperature Increase Today: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की चेतावनी दी गई है।

Facebook



