CG Weather Update| Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Weather Update, छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बड़े चक्रवात और लो प्रेशर का अलर्ट किया गया हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर से लगे गरियाबंद और धमतरी जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शेष छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट किया गया है।
इसके पहले ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आगामी चार दिनों तक मौसम तूफानी बना रहने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने मुंगेली को छोड़कर प्रदेश के 32 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। जिसके तहत गरज-चमक, आंधी और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की आशंका है। यह मौसमी हलचल सीधे तौर पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र (Low-Pressure Area – LPA) के बनने और उसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर प्रसार का नतीजा है।
वर्तमान में, यह मौसमी तंत्र दक्षिण ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में सक्रिय है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, यह समुद्र से खींची गई भारी नमी को राज्य के भीतर छोड़ेगा, जिससे वर्षा की गतिविधियों में अचानक तेजी आएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश की शुरुआत और तीव्रता में क्षेत्रीय भिन्नताएँ देखने को मिलेंगी।
read more: उत्तराखंड सरकार ने ‘भू-जिहाद माफिया’ से 9,000 एकड़ ज़मीन मुक्त कराई: मुख्यमंत्री धामी