CG Today Weather News: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगी बारिश!.. जानें किन इलाकों में बरस सकते है बादल, यात्रा से पहले जरूर देखें हाल-ए-मौसम

पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तो यहाँ भी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 27-29 अक्टूबर तक आंधी-बारिश के साथ इंदौर, उज्जैन, धार और नर्मदापुरम सहित 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 08:24 AM IST

Chhattisgarh Today Weather News || Image- IB24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक बारिश
  • बंगाल की खाड़ी में बनेगा चक्रवात
  • मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट

Chhattisgarh Today Weather News: रायपुर: दरअसल एक अवदाब दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है। इसके इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में 26 अक्टूबर को और चक्रवात के रूप में 27 अक्टूबर के सुबह परिवर्तित होने की संभावना है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के तत्पश्चात इसकी दिशा उत्तर उत्तर पश्चिम होने की सम्भावना है। यह और अधिक प्रबल होकर प्रबल चक्रवात के रूप में 28 अक्टूबर को परिवर्तित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार नमी आ रहा है।

प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लगभग सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। उसके बाद प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा, लगातार 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मध्यप्रदेश में भी बरसेंगे बादल

Chhattisgarh Today Weather News: बात करें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तो यहाँ भी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 27-29 अक्टूबर तक आंधी-बारिश के साथ इंदौर, उज्जैन, धार और नर्मदापुरम सहित 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह उज्जैन, सागर, मंडला और बालाघाट में भी बारिश रिकॉर्ड के संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग में तेज बारिश की आशंका जताया जा रही है जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:

बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने बनाई दूरी, फैसले से कांग्रेस के नेता हुए हैरान, उम्मीदवार कर रहे प्रचार की मांग 

सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में जीता कास्य पदक

प्रश्न 1: छत्तीसगढ़ में बारिश कब तक जारी रहेगी?

उत्तर: अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रश्न 2: चक्रवात का असर किन इलाकों पर पड़ेगा?

उत्तर: चक्रवात का असर छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में देखा जा सकता है।

प्रश्न 3: क्या तापमान में गिरावट होगी?

उत्तर: मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।