Chhattisgarh Today Weather News || Image- IB24 News File
Chhattisgarh Today Weather News: रायपुर: दरअसल एक अवदाब दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है। इसके इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में 26 अक्टूबर को और चक्रवात के रूप में 27 अक्टूबर के सुबह परिवर्तित होने की संभावना है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के तत्पश्चात इसकी दिशा उत्तर उत्तर पश्चिम होने की सम्भावना है। यह और अधिक प्रबल होकर प्रबल चक्रवात के रूप में 28 अक्टूबर को परिवर्तित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार नमी आ रहा है।
प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लगभग सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। उसके बाद प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा, लगातार 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
Chhattisgarh Today Weather News: बात करें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तो यहाँ भी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 27-29 अक्टूबर तक आंधी-बारिश के साथ इंदौर, उज्जैन, धार और नर्मदापुरम सहित 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह उज्जैन, सागर, मंडला और बालाघाट में भी बारिश रिकॉर्ड के संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग में तेज बारिश की आशंका जताया जा रही है जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।