CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक के बीच शनिवार की शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:57 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:58 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई हो चुकी है।
  • मानसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
  • ठंड की दस्तक के बीच शनिवार की शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई हो चुकी है। मानसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ठंड की दस्तक के बीच शनिवार की शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। शनिवार देर रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश भी हुई है और कई इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी के लिए हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! इन जिलों में अगले तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। ⁠
⁠⁠
यह भी पढ़ें: Sihora District Demand: खून से दिया जलाकर जिला बनाने की मांग, आंदोलन समिति का रातभर भू समाधि प्रदर्शन, 24 साल बाद भी सरकार का वादा अधूरा

मौसम विभाग ने की जनता से अपील

CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लेले। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में बादळ छाए रहने की भी बात कही है। मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।