CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट आनी भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में 1200 से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरा पर्चा.. 8 सीटों पर राजद-कांग्रेस आपस में ही लड़ रहें, कहा ये ‘फ्रेंडली फाइट’ है..
CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरते और बिना किसी आवश्यक कार्य के खुली जगहों में ना जाने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई कुछ दिनों में हो जाएगी।