CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 06:57 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 07:00 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश के कई हिस्सों में आज होगी बारिश।
  • मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी।
  • अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लगातर हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान तैयार, इन 84 सीटों पर मंथन, अब नहीं चलेगा ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ का फार्मूला

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज मौसम सामान्य रहेगा।

यह भी पढ़ें: Chhindwada Death News: दूषित कफ सिरप के चलते एक और मासूम की जिंदगी छिनी, किडनी फेलियर से हुई मौत, सभी मृतकों को 4-4 लाख देगी सरकार…

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today: इतना ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बारिश के बीच लोग बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और अगर जो कोई घर के बाहर हैं वो बारिश बीच किसी भी खुली जगह पर ना रुके।

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा?

आज राजधानी रायपुर में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि कई अन्य जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है।

मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है?

मौसम विभाग ने कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जशपुर समेत कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम खराब होने पर लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

लोगों को बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान घर के अंदर रहना चाहिए और किसी खुली जगह पर खड़े होने से बचना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में मौसम के कारण तापमान पर क्या असर पड़ा है?

लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और वातावरण में ठंडक बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर क्या चेतावनी दी है?

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।