Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान तैयार, इन 84 सीटों पर मंथन, अब नहीं चलेगा ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ का फार्मूला

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान तैयार, इन 84 सीटों पर मंथन, अब नहीं चलेगा 'बड़े भाई-छोटे भाई' का फार्मूला

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 06:47 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 06:47 AM IST

Bihar Election 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार चुनाव से पहले BJP की बड़ी तैयारी,
  • 60 सीटों पर चर्चा, कमजोर विधायकों की छुट्टी तय,
  • 'बड़े भाई-छोटे भाई' की राजनीति खत्म,

पटना: Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को राजधानी पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की। इस दौरान पार्टी की रणनीति, सीटों के बंटवारे, मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन और संभावित उम्मीदवारों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कोई ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ की भूमिका नहीं निभाएगा। एनडीए पूरी तरह एकजुट है और चट्टान की तरह मजबूत होकर चुनाव मैदान में उतरेगा। इस बयान को नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा के बीच रिश्तों के बदले समीकरण के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा इस बार बराबरी के आधार पर गठबंधन में भागीदारी चाहती है।

Bihar Election 2025: प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि बैठक में कुल 84 सिटिंग सीटों में से 60 पर गहराई से चर्चा की गई है। शेष सीटों और 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा हारी गई सीटों पर विचार के लिए रविवार शाम 6 बजे पुनः बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में नए चेहरों के आवेदन पर भी विचार किया गया है। मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर भी चर्चा हुई है। संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लिया जाएगा। बैठक में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने भी बैठक को लेकर अपने X हैंडल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि बिहार एक बार फिर विकासमुखी सरकार चुनने के लिए तैयार है। आज चुनाव समिति की बैठक में आगामी चुनावों के संभावित उम्मीदवारों पर गहन चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें

 

भाजपा चुनाव समिति की बैठक पटना में क्यों बुलाई गई थी?

👉 भाजपा चुनाव समिति की बैठक पटना में आगामी "बिहार विधानसभा चुनाव 2025" की रणनीति तय करने, सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई थी।

क्या भाजपा और जेडीयू के बीच ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ का समीकरण इस बार रहेगा?

👉 नहीं, इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि "बिहार विधानसभा चुनाव 2025" में ऐसा कोई समीकरण नहीं होगा। सभी दल बराबरी के आधार पर चुनाव लड़ेंगे।

कितनी सीटों पर चर्चा हुई और बाकी पर कब होगी?

👉 भाजपा की बैठक में अभी तक 84 में से 60 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। शेष सीटों पर "बिहार विधानसभा चुनाव 2025" को लेकर रविवार शाम 6 बजे दोबारा बैठक होगी।

संभावित उम्मीदवारों की सूची कौन तय करेगा?

👉 संभावित उम्मीदवारों की सूची राज्य स्तर पर तैयार कर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी, जो अंतिम निर्णय लेगी।

क्या नए चेहरों को भी मौका मिलेगा?

👉 हां, भाजपा ने "बिहार विधानसभा चुनाव 2025" के लिए नए चेहरों के आवेदन पर भी विचार किया है। मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर भी फैसला होगा।