CG Weather Update Today: राजधानी समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 07:52 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।
  • प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शरू कर दिया है। बढ़ती ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: गांजा तस्करी मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को पहले ही भेजा जा चूका है जेल 

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली समेत 20 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में बारिश के साथ-साथ दिन भर घने बदल छाए रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल! बीटेक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, अब दोनों आरोपी कांस्टेबल हिरासत में

मौसम विभाग ने की लोगों से अपील

CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने और बारिश के समय बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने का आग्रह किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी।