IMD Issued Heavy Rainfall Warning: इन आठ राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी की ‘गंभीर चेतावनी’.. प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी

मौसम विभाग ने भारी बारिश से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की संभावना जाहिर करते हुए बताया कि संरचनाओं को आंशिक रूप से नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने और यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह दी।

IMD Issued Heavy Rainfall Warning: इन आठ राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी की ‘गंभीर चेतावनी’.. प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी

Weather Update News || Image- Daily Weather Updates file

Modified Date: June 23, 2025 / 10:27 am IST
Published Date: June 23, 2025 9:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • 🟥 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
  • 🟧 हिमाचल प्रदेश में आकाशीय बिजली से मौत
  • 🟨 भूस्खलन और मिट्टी धंसने की आशंका

IMD Issued Heavy Rainfall Warning for 8 states: नई दिल्ली: देशभर में अब भीषण गर्मी का दौर जा चुका हिअ और मानसून का आगमन हो गया है। अलग-अलग राज्यों में मानसून के एक्टिव होने के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखेत हुए फिर से एक बार चेतावनी जारी की है।

Read MORE: UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के आठ राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, दिल्ली को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसून देश के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है और आने वाले दो दिनों में इसके पूरे देश में फैलने की संभावना है। भारी बारिश के चलते देश में कई हादसे भी हुए हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बच्चा नाले में बह गया। वहीं, बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 ⁠

हिमाचल प्रदेश में मौत

IMD Issued Heavy Rainfall Warning for 8 states: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के बाद मौसम विभाग ने रविवार को अगले चार दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दधंब गांव में स्थानीय लोगों के साथ खेतों में काम करते समय विजय कुमार (46) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य भर में कहीं-कहीं बारिश हुई, जिसमें कांगड़ा में 37 मिलीमीटर (मिमी), कसौली में 3 मिमी, मंडी में 21.8 मिमी, जोत में 21 मिमी, मुरारी देवी में 13 मिमी, हमीरपुर में 7.5 मिमी और शिमला व सुंदरनगर में 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि ऊना सबसे गर्म रहा जहां तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

IMD Issued Heavy Rainfall Warning for 8 states: ऊना के बाद बहुरा में 33.2 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और नेरी में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा, जिसमें कुकुमसेरी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, पोंटा साहिब में 27 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। विभाग ने बताया कि 24 से 28 जून तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि 23 से 27 जून तक एक या दो बार भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Read Also: Govt Teachers Salary Increased: बढ़ गई सरकारी शिक्षकों की सैलरी.. कैबिनेट की बैठक में फैसला, जुलाई महीने से खातों में

IMD Issued Heavy Rainfall Warning for 8 states: मौसम विभाग ने भारी बारिश से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की संभावना जाहिर करते हुए बताया कि संरचनाओं को आंशिक रूप से नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने और यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown