MP Cold Wave Weather Report || Image- IBC24 NEWS File
MP Cold Wave Weather Report: भोपाल: मध्यप्रदेश में नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही कड़ाके की ठंड ने कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में ऐसी ठंड 10 साल बाद दर्ज की गई है, जबकि इंदौर में 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। अनूपपुर और बालाघाट में पिछले दो दिनों से कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। राज्य के 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, जो अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सीहोर, देवास, शाजापुर और शिवपुरी में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राजगढ़ इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड महसूस कर रहा है, जहां रात का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबलपुर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री और उज्जैन में 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उमरिया और छतरपुर के नौगांव में पारा 8.4 डिग्री, रीवा में 8.9 डिग्री और शिवपुरी में 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
MP Cold Wave Weather Report: बालाघाट के मलाजखंड में तापमान 9.8 डिग्री, मंडला में 10.1 डिग्री, बैतूल और छिंदवाड़ा में 10.2 डिग्री तथा दतिया में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात और सुबह के समय तेज ठंड महसूस की जा रही है। तापमान में लगातार गिरावट से आम लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है और मौसम विभाग आने वाले दिनों में और भी गिरावट की संभावना जता रहा है।