Heavy rain alert for Madhya Pradesh in August || Image- IBC24 News File
Heavy rain alert for Madhya Pradesh in August: भोपाल: जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने एमपी के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाया था। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर नदी नाले पूरे उफान पर थे। हालांकि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में मानसून पर ब्रेक लगा तो आम लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश थमने से आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ एक बार फिर से मानसून एमपी में वापसी कर रहा है, वह भी नए सिस्टम के साथ। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Heavy rain alert for Madhya Pradesh in August: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। करीब 15 जिलों में आज बदल जमकर बरसेंगे। दरअसल मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कई मौसम प्रणालियाँ सक्रिय है वही आज से लो प्रेशर एक्टिव होने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताया है। इस सिस्टम की वजह से हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।